Monday, January 10, 2022

Volkswagen, Hyundai,Toyota इस महीने महंगी हों गई इन कंपनियों की कारें January 10, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली दिसंबर यानी साल के आखिरी महीने में कार कंपनियां इयर एंड डिस्काउंट ऑफर करती हैं। वहीं साल के पहले महीने यानी जनवरी में कंपनियां न्यू इयर डिस्काउंट देती हैं। लेकिन इस साल ज्यादातर कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतों में इजाफा ही किया है। , और जैसी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। यहां हम आपको बताते है कि किस कार कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में कितना इजाफा किया है। 45,700 रुपये तक महंगी हुई फोक्सवैगन की कारें इस जर्मन कार कंपनी ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। अब फोक्सवैगन की कारें 45,700 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमत मॉडल और वेरियंट पर निर्भर करती है। Taigun की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा इजाफा किया है। 22,000 रुपये तक महंगी हुई ह्यूंदै की कारें ह्यूंदै ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं। कंपनी ने अपनी कारें 22,000 रुपये तक महंगी कर दी हैं। इसमें कई ऐसी कारें भी शामिल हैं जो भारत में बेहद पॉप्युलर हैं और इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। टोयोटा की कारें भी महंगी टोयोटा ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं। टोयोटा इनोवा की कीमत में 33,000 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी ने की है। वहीं फॉर्च्युनर की कीमत में अब 1.10 रुपये का बड़ा इजाफा किया गया है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारें महंगी कर दी हैं।

No comments:

Post a Comment