नई दिल्ली बीते एक साल में कार की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है। ज्यादातर कार कंपनियों ने साल भर में काफी कारों के दाम बढ़ाए हैं। लेकिन अगर आप कार खरीदने का मूड बना रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने कई प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है। मारुति इग्निस इस कार पर आप 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट इस महीने पा सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के चलते एक कुल 12,100 रुपये की अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं। मारुति बलेनो इस पॉप्युलर हैचबैक पर आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कुल 13,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कार पर कुल 23,000 रुपये आप बचा सकते हैं। इन कारों की खरीद पर बचत इस महीने अगर आप सियाज, एक्सएल6 (XL6) और मारुति एस-क्रॉस जैसी कारें खरीदते हैं तो अलग अलग फॉर्म में डिस्काउंट पा सकते हैं। पर 45,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment