Monday, January 10, 2022

टाटा की कारों का पिछले साल पूरा देश हुआ दीवाना, नेक्सॉन का तो एसयूवी सेगमेंट में कहर January 10, 2022 at 01:14AM

नई दिल्ली।Tata Motors Top Selling Cars In India: टाटा मोटर्स के लिए साल 2021 काफी जबरदस्त रहा, जहां इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने न सिर्फ विदेशी कार कंपनी ह्यूंदै मोटर्स को साल के आखिर महीने में तीसरे नंबर पर खिसकाकर दूसरी पोजिशन हासिल की, बल्कि एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन के जरिये धमाल मचा दिया। टाटा मोटर्स के लिए पिछला साल काफी फायदेमंद रहा, जहां कंपनी ने साल 2020 के मुकाबले ज्यादा कारें तो बेची हीं, साथ ही मार्केट शेयर भी बढ़ाया। साल 2021 में टाटा की हर कार की बिक्री बढ़ी और कंपनी ने लोगों के सामने टाटा पंच जैसी सस्ती और जबरदस्त माइक्रो एसयूवी भी पेश की। तो चलिए, आज हम आपको टाटा मोटर्स की साल 2021 की जर्नी आंकड़ों के जरिये दिखाते हैं। ये भी पढ़ें- पिछले साल टाटा की 3.31 लाख कारें बिकींपिछले साल यानी 2021 में टाटा मोटर्स ने कुल 3,31,182 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले करीब 95 पर्सेंट ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने साल 2020 में महज 1,70,151 कारें बेची थीं। पैसेंजर वीइकल सेगमेंट का यह आंकड़ा टाटा मोटर्स की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने साल 2021 के आखिरी महीने में 35 हजार से ज्यादा पैसेंजर वीइकल बेचकर ह्यूंदै मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि इस देसी कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है और कंपनी इस साल, यानी 2022 में भी यह रफ्तार बनाए रखना चाहती है। ये भी पढ़ें- जानें कौन सी कारें कितनी बिकीं?पिछले साल टाटा की कौन सी कारें कितनी बिकीं, इसकी डिटेल जानकारी दें तो सबको पता है कि टाटा नेक्सॉन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन साल 2021 के लगभग हर महीने में छाई रही और इसकी कुल 1,08,577 यूनिट बिकी। टाटा की कारों में सिर्फ नेक्सॉन का मार्केट शेयर 32 फीसदी से ज्यादा है। इसके बाद टाटा की बेस्ट सेलिंग कार टाटा अल्ट्रोज रही, जिसकी कुल 69,744 यूनिट पिछले साल बिकी। टाटा टिएगो तीसरे नंबर पर है, जिसकी करीब 65 हजार यूनिट बिकी है। साल 2021 में टाटा हैरियर की कुल 28,038 यूनिट बिकी। इसके बाद टाटा पंच का नंबर था, जिसकी कुल 22,571 यूनिट बिकी। टाटा टिगोर की कुल 18,900 और आखिर में टाटा सफारी की कुल 18,358 यूनिट पिछले साल बिकी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment