Monday, January 10, 2022

साल 2021 में भी सबसे पॉपुलर कार कंपनी रही मारुति सुजुकी, टॉप 10 में 8 कारें MSIL की January 10, 2022 at 03:23AM

नई दिल्लीMost Popular Car Company Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत के सबसे पसंदीदा कार ब्रैंड के रूप में एक बार फिर से अपना नाम ऊंचा किया है। आपको जानकर और अच्छा लगेगा कि पिछले साल, यानी 2021 में टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग पैसेंजर कारों में 8 कारें मारुति सुजुकी ब्रैंड की थीं। ऐसा किसी कैलेंडर ईयर में पहली बार हुआ है। मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 8 कारों में मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, मारुति ऑल्टो 800, मारुति डिजायर, मारुति ब्रेजा, मारुति ईको और मारुति अर्टिगा हैं। मारुति अर्टिगा 2021 में पहली बार 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर वीइकल में शामिल हुई है। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आपको बता दें कि भारत में पिछले साल बिकीं सबसे ज्यादा कारों की लिस्ट में पहले चार स्लॉट्स में मारुति सुजुकी हैचबैक्स का वर्चस्व रहा। 1.83 लाख यूनिट्स के साथ वैगनआर साल 2021 का सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल है, जिसके बाद स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो 800 का स्थान आता है। मारुति सुजुकी के इन 8 कारों ने 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडल्स में 83 फीसदी से ज्यादा और कुल पैसेंजर वाहनों के सेल्स वॉल्यूम में लगभग 38 फीसदी का योगदान दिया। ये भी पढ़ें- कंपनी की बल्ले-बल्लेमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग और सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कंपनी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए और ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे ग्राहकों ने मारुति सुजुकी को अपने सबसे पसंदीदा पैसेंजर वाहन के रूप में चुना है और इसके लिए हम गौरवान्वित और उनके आभारी हैं। हम इस कैटिगरी में बेस्ट प्रोडक्ट और सर्विस देते हुए मौजूदा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास आगे भी करते रहेंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment