Tuesday, March 1, 2022

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कार सेल में बढ़ोतरी, देखें इनोवा, फॉर्च्यनर, ग्लांजा, अर्बन क्रूजर फरवरी सेल्स रिपोर्ट March 01, 2022 at 02:13AM

नई दिल्ली।Toyota Glanza Urban Cruiser Innova Crysta Fortuner Sale: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने बीते महीने, यानी फरवरी 2022 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। टोयोटा ने पिछले महीने 8,745 कारें बेचीं, जो कि करीब 19 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। टोयोटा ने जनवरी 2022 में कुल 7328 कारें ही बेची थीं। हालांकि, सालाना ग्रोथ में करीब 38 फीसदी की कमी देखने को मिली है। टोयोटा भारत में ग्लांजा, अर्बन क्रूजर, टोयोटा कैम्री, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारें बेचती हैं, जो कि हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट की हैं। चलिए, आज हम आपको टोयोटा इंडिया की फरवरी 2022 सेल्स रिपोर्ट से अवगत कराते हैं। ये भी पढ़ें- इस मामले में बिक्री घटी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने साल 2022 के दूसरे महीने फरवरी में कुल 8745 कारें बेचीं। यह आंकड़ा तो ज्यादा नहीं है, लेकिन जनवरी 2022 के मुकाबसे 19 फीसदी ज्यादा जरूर है। हालांकि, फरवरी में टोयोटा कारों की सालाना बिक्री के आंकड़े देखें तो पिछले साल फरवरी में टोयोटा ने कुल 14,075 कारें बेची थी, जिसका मतलब यह है कि पिछले साल के मुकाबले टोयोटा ने इस साल फरवरी में करीब 38 फीसदी कम कारें बेची हैं। ये सभी डोमेस्टिक मार्केट में टोयोटा की कारों की बिक्री के आंकड़े हैं। ये भी पढ़ें- नई कैम्री हाइब्रिड को अच्छा रिस्पॉन्सTKM में सेल्स और स्ट्रैटजिक मार्केट के एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट अतुल सूद ने प्रीमियम सेडान New Camry Hybrid को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर ग्राहकों के प्रति आभार जताया है। आपको बता दें कि टोयोटा इस साल मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में नई एसयूवी पेश करेगी और साथ ही टोयोटा रूमियन जैसी एमपीवी भी लॉन्च करने की तैयारी में है। सबसे पहले तो लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टोयोटा हाइलक्स आ रही है। टोयोटा इस साल अलग-अलग सेगमेंट में नई-नई कारें पेश कर सकती है। हालांकि, इस बारे में किसी तरह की ऑफिशल जानकारी नहीं मिली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment