Tuesday, March 1, 2022

सिर्फ ₹23 में 150KM चलती है यह बाइक, बुकिंग खुलते हैं मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक ! March 01, 2022 at 12:50AM

नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक वीकल्ज का चलन तेजी से बढ़ रहा है और बीते कुछ वक्त में इलेक्ट्रिक टू वीलर्स की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। इसका कारण है यह माइलेज के मामले में काफी किफायती होते हैं। यहां आज हम आपको रिवॉल्ट 400 () बाइक के माइलेज के बारे में बताएंगे। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। यहां समझने योग्य बात है कि एक किलोवाट की बैटरी को चार्ज करने में एक यूनिट बिजली का खर्च आता है। अगर मान लें एक यूनिट की कीमत 7 रुपये है तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में करीब 23 रुपये का खर्च आएगा। मतलब इसे इस बाइक का खर्च प्रति किलोमीटर करीब 15 पैसे होगा। यह बाइक बायर्स के बीच काफी पॉप्युलर है। जुलाई में जब कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग्स ओपन की थी तो सारी यूनिट्स मिनटों में बिक गई थी। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसे 6 शहरों में इसकी बुकिंग शुरू की थी। Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज मिलता है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक बिना रुके 156 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। वहीं, रफ्तार की बात करें, तो इसमें 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। वर्तमान में भारतीय बाजार में यह सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक बाइक्स में शुमार की जाती है ।

No comments:

Post a Comment