नई दिल्ली। पद्म भूषण से सम्मानित और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Bajaj Group chairman ) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पुणे में शनिवार को उनका निधन हो गया। राहुल बजाज का भारतीय ऑटो जगत और समाज में अविश्वनीय योगदान रहा है, जिसके वजह से उन्हें साल 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित () किया गया था। वे बजाज ग्रुप में 40 सालों तक चेयरमैन रहे।
No comments:
Post a Comment