Saturday, February 12, 2022

इंडिया में लॉन्च हुए 2 हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100KM की तगड़ी रेंज, कीमत भी बजट में February 11, 2022 at 10:48PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक टू-वीलर निर्माता ब्रैंड 'जॉय ई-बाइक' () के निर्माता वार्डविजार्ड () ने दो नए मार्केट में दो नए स्कूटर्स उतारे हैं। ये दोनों स्कूटर्स ‘मेड-इन-इंडिया’ हाई-स्पीड स्कूटर हैं। इन स्कूटरों को बाजार में वुल्फ+ (Wolf+) और जेन नेक्स्ट नानू+ (Gen Next Nanu+) नाम से लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एक फ्लीट मैनेजमेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर डेल गो लॉन्च (Del Go) से भी पर्दा उठाया है। कितनी है कीमत ? बात करें इन स्कूटर्स की कीमत की तो Wolf+ की कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि Gen Next Nanu+ और Del Go की कीमत क्रमशः 1.06 लाख रुपए और 1,14,500 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और आपको बता दें कि इन स्कूटरों के लिए डीलर्स और ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। रेंज और परफॉर्मेंस अब बात करते हैं इन स्कूटर्स की रेंज की। इन स्कूटर की रेंज 100 किमी तक बताई जा रही है यानी सिंगल चार्ज में आप इन स्कूटर्स से 100 किमी तक की अधिकतम दूरी तय कर सकते हैं। इन स्कूटर में कीलेस स्टार्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग मोड, रिमोट एप्लिकेशन, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट और जीपीएस इनेबल्ड जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment