Saturday, February 12, 2022

₹94 हजार डाउनपेमेंट पर खरीदें Hyundai Venue का डीजल वेरियंट, लोन और ब्याज के साथ मासिक EMI की पूरी डिटेल February 12, 2022 at 12:23AM

नई दिल्ली भारत में बीते कुछ वक्त में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। आलम यह है कि एसयूवी सेगमेंट वर्तमान भारत का सबसे तेजी से बढ़ रहा ऑटोमोबाइल सेगमेंट है। अगर आप भी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी घर लाने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आज आपको ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue) के डाउन पेमेंट, मंथली EMI और ब्याज के बारे में जानकारी देंगे। 2020 की बेस्टसेलिंग कारों में शामिल यह 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी एसयूवी कार में शामिल रही है और भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इसका सीधा मुकाबला किआ सोनेट और टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहता है। डाउनपेमेंट अगर आप भी वेन्यू को खरीदने का मन बना चुके हैं तो महज 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट देकर इस कार का E Diesel (Diesel) वेरिएंट खरीद सकते हैं। बात करें इस वेरिएंट की कीमत की तो फिलहाल इसका दिल्ली में ऑनरोड प्राइस 8.16 लाख रुपये है। 5 साल की EMI और ब्याज इस कार पर आपको कुल 8,46,779 रुपये का लोन लेना होगा जो कि 60 महीनों के लिए है। इस लोन अमाउंट पर पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी और हिसाब से आपको कुल 10,74,480 रुपये भरने होंगे। आपको इंट्रेस्ट के तौर पर 2,27,701 रुपये भरने होंगे। पांच साल के हिसाब है आपकी हर महीने की EMI करीब 17,908 रुपये होगी। 6 साल की ईएमआई और ब्याज वहीं आपका बजट कम है और आप हर महीने थोड़ी कर EMI भरना चाहते हैं तो 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस तरह आपको टोटल 11,23,344 रुपये भरने होंगे जिसमें से 2,76,565 रुपये आपके ब्याज के तौर पर जाएंगे। आपको हर महीने थोड़ी कम ईएमआई देनी होगी और इस प्लान में15,602 रुपये की किश्त आपको हर महीने भरनी होगी। अस्वीकरण: अलग अलग डीलरशिप्स पर कार के ऑनरोड प्राइस और अन्य कीमतों में अंतर हो सकता है। कृपया खरीदने से पहले इस बारे में नजदीकी डीलरशिप पर जानकारी ले लें। यह आर्टिकल पाठकों की सुविधा के लिए सिर्फ सूचना के तौर पर पब्लिश किया गया है।

No comments:

Post a Comment