Saturday, February 12, 2022

20Km रोज चलाएं ये कार, 5 साल में कर लेंगे 2 लाख रुपये से ऊपर की बचत, जानें कैसे February 12, 2022 at 01:31AM

नई दिल्ली। अगर आप महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं तो आज हम कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिससे आप 5 सालों में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत कर लेंगे। आज हम आपको के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर आपको हर महीने भारी बचत होगी। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार () है। 5 साल में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये है। ऐसे में अगर आप 5 साल तक रोज 20 किलोमीटर Nexon EV को चलाते हैं, तो पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी के मुकाबले आप 2,12,654 रुपये की बचत कर लेंगे। ये बचत का आंकड़ा आज के पेट्रोल की कीमत के हिसाब से निकाला गया है। 211 रुपये में 312 किलोमीटर चलेगी कार इसमें 30.2 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे 7 रुपये यूनिट के दर से चार्ज करने पर 211 रुपये में फुल चार्ज हो जाएगी। यहां ध्यान देना जरूरी है कि अलग-अलग राज्य प्रति किलोवॉट की दर अलग-अलग है। ऐसे में औसत दर करीब 7 रुपये है। फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर तक बिना रुके चलती है। यानी इस इलेक्ट्रिक कार पर आप 211 रुपये में 312 किलोमीटर का सफर तय कर लेंगे। हालांकि, ऊपर हमने कीमत, रफ्तार और चार्जिंग Tata Nexon EV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 14.19 लाख रुपये है। यह 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। फास्ट चार्जर की मदद से यह मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं, होम चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगता है।

No comments:

Post a Comment