Sunday, February 27, 2022

कितना माइलेज देती है नई Maruti Wagon R CNG ? कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल February 26, 2022 at 10:47PM

नई दिल्ली 2022 Maruti Wagon R CNG Launch : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक () लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। वैगन आर फेसलिफ्ट : इंजन और पावर नई में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वैगन आर सीएनजी : माइलेज और कीमत कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। बात करें कार की कीमत की तो नई Maruti Wagon R facelift की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment