Sunday, February 27, 2022

महिंद्रा ला रही है अपडेटेड स्कॉर्पियो, लॉन्च से पहले देखें सारी खूबियां, एसयूवी मार्केट में मचेगा बवाल February 27, 2022 at 07:39PM

नई दिल्ली।New Mahindra Scorpio SUV India Launch: भारत में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से जलवा बिखेर रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले दिनों मे एक और धांसू एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जी हां, यहां बात हो रही है 2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की, जिसकी काफी समय से टेस्टिंग हो रही है और यह एसयूवी कई बार दिख चुकी है। अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से भी लैस हो सकती है, जिसके कि राइडिंग एक्सपीरियंस और जबरदस्त हो जाएगा। आप भी लॉन्च से पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की संभावित कीमत और खासियत देखें। ये भी पढ़ें- तीन कतारों वाली एसयूवीनेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और इस 7 सीटर एसयूवी में थर्ड रो सीटिंग सेटअप देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में नए डिजाइन के बंपर और ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ आ रही है। नई स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा इस साल भारत में अपडेटेड स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और केयूवी100 इलेक्ट्रिक जैसी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment