Sunday, February 27, 2022

बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने बेहद मामूली किस्त, बचेंगे पैसे February 27, 2022 at 12:41AM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooter Loan EMI DownPayment Options: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का जलवा देखने को मिल रहा है और यह हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। जो लोग पेट्रोल खर्च से निजात पाना चाहते हैं, उनके लिए हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे विकल्प हैं। आप भी अगर इन दिनों कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप हीरो इलेक्ट्रिक के फोटोन एचएक्स (Hero Electric Scooter Photon HX) या ऑप्टिमा एलएक्स ( Hero Electric Scooter Optima LX) स्कूटर खरीद सकते हैं और इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय महज 5 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल के लिए लोन मिलेगा और इस अवधि तक आपको हर महीने ईएमआई के रूप में बेहद मामूली रकम जमा करने होंगे। देखें डिटेल। ये भी पढ़ें- शानदार बैटरी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटरहीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फोटोन एचएक्स और ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत और खासियत की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon HX) की कीमत 74,240 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 108 km तक की है और टॉप स्पीड 42 kmph तक है। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स (Hero Electric Optima LX) की कीमत 67,440 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज की सिंगल चार्ज पर 85 km तक की और टॉप स्पीड 25 kmph की है। चलिए, अब आपको इन दोनों स्कूटर पर मिलने वाले लोन और ईएमआई की विस्तृत जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सआप इन दिनों हीरो इलेक्ट्रिक का फोटोन एचएक्स मॉडल फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 5 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 74,240 रुपये है। 5000 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 3 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 69,240 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 36 महीनों तक आपको करीब 2,170 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सहीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत 67,440 रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आपको बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके आपको 62,440 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट होगा। इसके बाद आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 1,957 रुपये किस्त के रूप में देना होगा। Disclaimer: हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आप शोरूम पर जाकर हीरो इलेक्ट्रिक फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर डिटेल जरूर देख लें। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment