Sunday, February 27, 2022

JK Tyre FMSCI नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले की सभी कैटिगरी के देखें रिजल्ट February 27, 2022 at 07:12PM

कोयंबतूर। 2021: जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन कोयंबतूर स्थित कारी मोटर स्पीडवे पर रेसर का जलवा देखने को मिला, जहां LGB Formula 4 Class, JK Tyre Novice Cup और Royal Enfield Continental GT Cup कैटिगरी के सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस को कंप्लीट किया और आखिर में सभी कैटिगरीज के विनर का ऐलान किया गया। ये भी पढ़ें- देश के सबसे रोमांचक मोटोस्पोर्ट्स इवेंट के रूप में पॉपुलर जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप के 24वें सीजन में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन विनर का ऐलान होते ही किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी की आंखों में आंसू, पर कहते हैं न कि किसी भी खेल में हार-जीत ही सत्य है। LGB Formula 4 कैटिगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नै के विष्णु प्रसाद ने LGB Formula 4 सीजन चैंपियन का खिताब हासिल किया। यह विष्णु का 14वां नैशनल टाइटल है। इस रेस में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन टॉप 4 ड्राइवर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन महज 7 पॉइंट्स के अंतर से विनर का चयन हुआ। LGB Formula 4 कैटिगरी के ओवरऑल विनर की बात करें तो सबसे ज्यादा 70 पॉइंट्स के साथ विष्णु प्रसाद नैशनल चैंपियन रहे। दिलजीत टीएस 59 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और आर्य सिंह और संदीप कुमार संयुक्त रूप से 55 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Dark Don Racing कुल 167 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। वहीं, JK Tyre presents Royal Enfield Continental GT Cup के ओवरऑल विनर्स की बात करें तो अनीश डी. शेट्टी 64 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर रहे। उसके बाद ऑलविन जेवियर 61 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और अनफाल अकधर 40 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। ये भी पढ़ें- JK Tyre Novice Cup 2021 कैटिगरी में रुहान अल्वा का जलवा दिखा और उन्होंने सबसे ज्यादा 98 पॉइंट्स हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, जेडन आर पैरियट 80 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और नईम रिजवी 49 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Msport कुल 202 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। JK Tyre Novice Cup Overall Championship Standing Points (Provisional): Champion- Ruhaan Alva – 98 points First runner-up – Jaden R Pariat – 80 points Second runner-up- Neym Rizvi – 49 points Champion TEAM – Msport- 202 points LGB Formula 4 Overall Championship Standing Points (Provisional): National Champion-Vishnu Prasad-70 points First runner-up – Diljith TS – 59 points Second runner-up- Arya Singh & Sandeep Kumar- 55 points Champion TEAM – Dark Don Racing- 167 points Royal Enfield Continental GT Cup Overall Championship Standing Points (Provisional):Champion- Anish D Shetty – 64 points First runner-up – Allwin Xavier – 61 points Second runner-up – Anfal Akdhar – 40 points ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment