Saturday, February 19, 2022

टियर-II और टियर-III शहरों से लग्जरी प्री-ओन्ड कार की मांग बढ़ी, बॉयज एंड मशीन्स का क्रेज February 18, 2022 at 11:45PM

नई दिल्ली।Pre Owned Luxury Cars By Boys And Machines: प्री-ओन्ड लग्जरी कार मार्केट में बॉयज एंड मशीन्स कंपनी का जलवा देखने को मिल रहा है और देशभर में इसका दायरा बढ़ रहा है। बॉयज एंड मशीन्स का कहना है कि देश के टियर- II और टियर- III शहरों से कारों को लेकर ज्यादा इनक्वायरीज आ रही हैं। पिछले 6 महीनों की तुलना में इनक्वायरीज की संख्या में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बॉयज एंड मशीन्स के प्री-ओन्ड कारों की कुल बिक्री का लगभग 40 फीसदी हिस्सा टियर- II और टियर- III शहरों में से है। ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में लग्जरी कारों का क्रेज बढ़ रहा हैबॉयज एंड मशीन्स के फाउंडर और एमडी सिद्धार्थ चतुर्वेदी का कहना है कि हमने पिछले कुछ महीनों में ग्वालियर, इंदौर, सूरत, देहरादून, कानपुर, कोयंबटूर, विजाग जैसे शहरों से इनक्वायरीज की संख्या में उल्लेखनीय तेजी देखी है। टियर- II और टियर- III शहरों से मांग अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। इसके अलावा, प्री-ओन्ड लग्जरी कारों के लिए महिला ग्राहकों की संख्या में भी पिछले वर्षों की तुलना में वृद्धि हुई है। हमारी कुल बिक्री में 10-12% का योगदान महिला खरीदारों का है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से पर्सनल मोबिलिटी बढ़ी है हाई इनकम वालों ने अपने महंगे शौक पर पैसा खर्च करना शुरू कर दिया है। ये भी पढ़ें- ‘नए ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है’बॉयज एंड मशीन्स के सीईओ आकाश चतुर्वेदी का कहना है कि लग्जरी कारों को चुनने के इच्छुक लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है और लग्जरी कारें लेने के लिए प्री-ओन्ड कारें सबसे किफायती विकल्प हैं। लक्जरी प्री-ओन्ड कार बाजार के विस्तार में इसका प्रमुख रूप से योगदान है। पिछली दो तिमाहियों में हमने 75 फीसदी से ज्यादा ऐसे नए ग्राहक देखे हैं, जिनमें से अधिकांश टियर- II और टियर- III शहरों से हैं। बॉयज एंड मशीन्स ने खुद को कॉम्पिटिशन में आगे रखा है और यह सच है कि यह अपने सभी ग्राहकों को वाहन के इंजन और ट्रांसमिशन पर 6 महीने की वॉरंटी देती है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment