नई दिल्ली। Best Mileage 7 Seater Cars: इस होली अगर आप एक बेहतर माइलेज वाली 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन 4 मल्टी परपज व्हीकल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है। इनमें , रेनो ट्राइबर, डैटसन गो और मारुति इको शामिल हैं। इन एमपीवी गाड़ियों में शानदार माइलेज (best mileage MPV) मिलता है। इन गाड़ियों को खास कर बड़े परिवार को ध्यान में रख कर बनाया गया है। आज हम आपको इनके माइलेज और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Eeco यह देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, जिसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.82 लाख रुपये है। इसका पेट्रोल मॉडल 16.11 kmpl और सीएनजी मॉडल 20.88 km/kg का माइलेज देता है। इसमें 1196 सीसी का G12B इंजन मिलता है, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.69 लाख रुपये है, जो 8.25 लाख रुपये तक जाती है। इसका 999 सीसी का पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 6 लाख रुपये से कम बजट में यह बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कार है। इसमें ग्राहकों को 19 kmpl तक का माइलेज मिलता है। Datsun Go Plus 5 लाख रुपये से कम कीमत में यह देश की दूसरी सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। यह 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन के साथ आती है। इसमें 5-स्पीड MT के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। इसके मैनुअल में 19.02 kmpl और CVT में 18.57 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये है, जो 6,99,976 रुपये तक जाती है। 10 लाख रुपये से कम बजट में यह देश की सबसे लोकप्रिय 7-सीटर कारों में से एक है। मारुति कि इस मल्टी परपज व्हीकल की शुरुआती कीमत 8.13 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1462 सीसी का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके पेट्रोल मॉडल में 19.01 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।
No comments:
Post a Comment