Saturday, February 19, 2022

₹75000 से सस्ती इस 'स्कूटी' का होली से पहले बंपर डिमांड, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 1 लाख मॉडल February 19, 2022 at 12:24AM

नई दिल्ली। साल के पहले महीने में (होंडा एक्टिवा) ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। पिछले महीने यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसे 1 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। होंडा एक्टिवा के बंपर बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाता जा रहा है इसने (टीवीएस जुपिटर), (सुजुकी एक्सेस) और (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को पीछे छोड़ते बेस्ट सेलिंग स्कूटर (best selling scooter) का खिताब अपने नाम किया। 30 दिनों में बिके 1 लाख से ज्यादा ज्यादा मॉडल पिछले 30 दिनों में होंडा एक्टिवा का जादू बरकरार रहा। पिछले महीने यानी कि जनवरी 2022 में इसे 1,43,234 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल के जनवरी महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 32 फीसदी घटी है। बावजूद इसके यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। कोई नहीं है दूर-दूर तक होंडा एक्टिवा की भारतीय बाजार में बंपर बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके और दूसरे स्कूटरों की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर है। पिछले महीने TVS Jupiter देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसे 43,476 ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, तीसरे नंबर पर रहे Suzuki Access को 42,148 ग्राहकों ने खरीदा। कहने के लिए टीवीएस जुपिटर दूसरा और सुजुकी एक्सेस तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, लेकिन होंडा एक्टिवा के मुकाबले इन दोनों ही स्कूटरों की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर है। भारतीय बाजार में कितने मॉडल में आता है होंडा एक्टिवा
Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी)
Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा 125)
Honda Activa Anniversary Edition (होंडा एक्टिवा एनीवर्सरी एडिशन)
होंडा एक्टिवा के मॉडल वैरिएंट्स कीमतें
Honda Activa 125 ड्रम 74,157 रुपये
ड्रम अलॉय 77,725 रुपये
डिस्क 81,280 रुपये
एक्टिवा 6जी के वैरिएंट्स
Honda Activa 6G स्टैंडर्ड 70,599 रुपये
DLX 72,345 रुपये
एक्टिवा एनीवर्सरी एडिशन के वैरिएंट्स
Activa Anniversary Edition ड्रम अलॉय .78,725 रुपये
डिस्क 82,280 रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। होंडा के तीन मॉडलों के कुल 7 वैरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री होती है।

No comments:

Post a Comment