Monday, February 14, 2022

Harley Davidson की Sportster S का दिखा दम, 24 घंटे के टेस्ट को किया पार February 14, 2022 at 06:39AM

नई दिल्ली। हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस () 24 घंटे के एंड्यूरेंस टेस्‍ट (शक्ति परीक्षण) में 3141 किलोमीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड सफलतापूर्वक हासिल करने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल बन गई है। हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी) में विश्व स्तरीय टेस्ट ट्रैक पर यह उपलब्धि हासिल करने के लिए पांच राइडर्स की एक टीम - जिसमें नैशनल रेसर्स अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह शामिल हैं, व्लॉगर शुभब्रत मारमार के साथ हीरो मोटोकॉर्प से मालो ले मैसन और विजय थॉमस शामिल हुए। सीआईटी उत्तर भारतीय राज्य राजस्थान के जयपुर में स्थित है। सीआईटी में हीरो की टीम के दो प्रमुख सदस्यों की निगरानी में हार्ले डेविडसन के स्पोर्टस्टर एस को 24 घंटें के लिए परीक्षण में रखा गया था। दो सदस्यों में चेसिस फंक्शनल डेवलपमेंट एंड नैशनल रेसिंग प्रोग्राम के प्रमुख डेविड लोपेज कॉर्डोबा और वाहन सत्यापन के प्रमुख एलेक्स बस्केट्स शामिल थे। डेविड और एलेक्स दोनों के पास दुनिया भर में एंड्यूरेंस रेसिंगमें वर्षों का अनुभव हैं और यह इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए तैयारियों में बेशकीमती साबित हुआ। 5 फरवरी, 2022 को 24 घंटे के इस कार्यक्रम की शुरुआत 1500 बजे से शुरू हुई, जिसमें टीम 31 पिट स्टॉप्स से गुजरी। इसमें ईंधन को भरा जाना, राइडर चेंज (सवार बदलाव) और हर 1000 किलोमीटर के बाद नए टायर को लगाया जाना शामिल था। प्रत्येक सवार ने प्रत्येक रन पर औसतन 100 किमी के छह रन पूरे किए, जो लगभग टैंक में भरे गए ईंधन के बराबर था। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए टीम ने 24 घंटे में औसतन 130.9 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल की। 1.74 किलोमीटर लंबे अंडाकार हाई-स्पीड ट्रैक को विशेष रूप से मानव और मोटरसाइकिल दोनों की सहनशक्ति (एंड्युरेंस) सीमाओं का परीक्षण करने के लिए चुना गया था। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प में हार्ले-डेविडसन बिजनेस यूनिट के प्रमुख रवि अवलूर ने कहा, “हम हाल ही में हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका को दुनिया की सबसे ऊंची कच्ची सड़क पर ले गए और इसने हमें कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया। नई हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर एस, सीआईटी और हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली की टीम ने अपने सभी अनुभव के साथ कदम रखा और इस बेहद चुनौतीपूर्ण प्रयास को पूरा करने में हमारी मदद की। यह इस एच-डी मोटरसाइकिल की गुणवत्ता का एक मजबूत प्रमाण है, जिसने सफलतापूर्वक परीक्षण को पास किया है और 24 घंटों में देश में किसी भी अन्य मोटरसाइकिल से आगे निकल गया है।’’

No comments:

Post a Comment