
नई दिल्ली। अगर आप कम बजट के कारण कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप की यूज्ड कारों को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल (मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू) पर मारुति ऑल्टो की कई यूज्ड कारों की कम कीमत पर बिक्री हो रही है, जहां आप 1 लाख रुपये से कम कीमत में को खरीद सकते हैं। क्या है True Value? यह एक ऐसा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां मारुति सुजुकी की यूज्ड कारों (Maruti Suzuki Used Car) की बिक्री होती है। और भी आसान भाषा में कहें तो यहां आप मारुति कि सर्टिफाइड सेकेंड हैंड कारों को खरीद सकते हैं। दूसरी जगहों से क्या है इसमें खास? यूज्ड कारों को खरीदते समय धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। कई बार गाड़ी के कागज सही नहीं होते या फिर गाड़ी की कंडीशन सही नहीं होती। ट्रू वैल्यू मारुति का यूज्ड कारों की डीलरशिप चैन है, जहां केवल मारुति की यूज्ड की हुई कारों की बिक्री होती है। यहां ग्राहकों को सर्टिफाइड गाड़ियां मिलती हैं, जिनकी टेस्टिंग की जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को इन गाड़ियों पर इंश्योरेस भी मिलता है। 50000 रुपये में बिक रही 3.25 लाख की ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है। लेकिन, आप ट्रू वैल्यू पर इसके पुराने मॉडल को 55,000 रुपये में खरीद सकते हैं। Maruti True Value पर इस कार का 2008 मॉडल 55,000 रुपये में मिल रहा है। यह मॉडल 13 साल पुराना है और 71,647 किलोमीटर चल चुका है। आप इस कार से जुड़ी सारी जानकारी को वेबसाइट या ट्रू वैल्यू के डीलरशिप पर जाकर देख सकते हैं। यूज्ड कार के फायदे अगर आप पहली कार खरीद रहे हैं, तो यूज्ड कारें एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इन पर आपका हाथ भी सेट हो जाएगा और कीमत का आप पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। बता दें कि ट्रू वैन्यू पर आप Maruti Suzuki Alto के अलावा मारुति की दूसरी यूज्ड कारों को भी यहां खरीद सकते हैं।
No comments:
Post a Comment