Tuesday, February 15, 2022

₹8,000 डाउनपेमेंट पर खरीदें Hero Splendor, लोन और ब्याज के साथ मासिक EMI की पूरी डिटेल February 15, 2022 at 01:19AM

नई दिल्ली हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) इंडिया की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से एक है। होंडा एक्टिवा और हीरों स्प्लेंडर भारत की दो सबसे ज्यादा बिकने वाले टू वीलर हैं। इनकी कम कीमत और बढ़िया माइलेज के चलते इनका कस्टमर बेस काफी बड़ा है। यहां हम आपको हीरो स्प्लेंडर के ईजी फाइनेंस ऑप्शन के बारे में बताएंगे। इस बाइक को खरीदने के लिए डाउनपेमेंट से लेकर मंथली EMI और स्प्लेंडर पर लोन के ब्याज के बारे में पूरी जानकारी देंगे। डाउनपेमेंट इस बाइक के किक विद अलॉय वील वेरियंट के लिए आपको 8000 रुपये की डाउनपेमेंट देने होगी। इन मॉडल का ऑनरोड प्राइस 76850 रुपये है। 8000 रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आप अपनी सुविधा के मुताबिक टेन्योर चुन कर बाकी का अमाउंट हर महीने चुका सकते हैं। ब्याज इस बाइक के लिए लिए गए लोन पर आपको 9.7 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। अगर आप यह बाइक 3 साल यानी 36 महीने के लिए किस्त पर खरीदते हैं तो आपका टोटल लोन अमाउंट 68,850 रुपये होगा। मासिक किस्त इस बाइक को फाइनेंस कराने पर आपको 2469 रुपये मासिक किस्त यानी मंथली EMI के रूप में देने होंगे। 36 महीनों में आप कुल 88,884 रुपये चुकाएंगे जो आपके लोन अमाउंट से 20,034 रुपये ज्यादा है। आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर प्लस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। न केवल यह हीरो की सबसे सफल बाइक है बल्कि इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली टू वीलर्स में से भी एक है। सिर्फ एक्टिवा ही सेल के मामले में इसे टक्कर देती है।

No comments:

Post a Comment