नई दिल्ली।Kapil Sharma Luxury Car Collection And Price: भारत में कॉमिडी की दुनिया के किंग माने जा रहे कपिल शर्मा अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो और फिल्मों के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। कभी जगराता में गाना गाने से लेकर कॉमेडी शो में जलवा बिखेरते-बिखेरते आज कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर हस्ती हो गए हैं, जिनके पास बड़ा घर और लग्जरी कारें हैं। इन सबके साथ ही कपिल शर्मा के पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसे मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा की गैराज में मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत हम आपको बताने जा रहे हैं।Kapil Sharma Car Collections:एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज और द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें और सुपर लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अपनी कॉमिंग टाइमिंग और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा की लग्जरी कारों के कलेक्शन और उनकी कीमतें देखें।

नई दिल्ली।
Kapil Sharma Luxury Car Collection And Price:
भारत में कॉमिडी की दुनिया के किंग माने जा रहे कपिल शर्मा अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो और फिल्मों के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। कभी जगराता में गाना गाने से लेकर कॉमेडी शो में जलवा बिखेरते-बिखेरते आज कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर हस्ती हो गए हैं, जिनके पास बड़ा घर और लग्जरी कारें हैं। इन सबके साथ ही कपिल शर्मा के पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसे मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा की गैराज में मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत हम आपको बताने जा रहे हैं।
Kapil Sharma Mercedes Benz S350

कपिल शर्मा के पास सुपर लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंच एस350 है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है। मुंबई की सड़कों पर कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ मर्सिडीज की इस लग्जरी सेडान में देखे जाते हैं।
Kapil Sharma Range Rover Evoque

हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मी सितारों की फेवरेट एसयूवी मानी गई रेंज रोवर इवोक के कपिल शर्मा भी दीवाने हैं और उनके पास भी यह धांसू एसयूवी है। रेंज रोवर इवोक की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। कई मौकों पर कपिल शर्मा इस पावरफुल एसयूवी के साथ देखे गए हैं।
Kapil Sharma Volvo XC90

कपिल शर्मा के पास 4 सीटर लग्जरी एसयूवी वॉल्वो एक्ससी90 भी है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा है। करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक कपिल शर्मा के पास कमाई का प्रमुख जरिया टीवी शो और फिल्में हैं।
Kapil Sharma Vanity Van

लाखों लोगों के फेवरेट कॉमीडियन कपिल शर्मा के पास सबसे लग्जरी वैनिटी वैन भी है, जो कि किसी महल जैसी है। कपिल की वैनिटी वैन को पॉपुलर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है और इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
No comments:
Post a Comment