Thursday, February 24, 2022

अगले महीने लॉन्च हो सकती हैं मारुति की 2 नई कारें, अर्टिगा फेसलिफ्ट के साथ ही यह फैमिली कार भी February 24, 2022 at 12:20AM

नई दिल्ली।New Maruti WagonR And Ertiga Facelift Launch India: इस साल मारुति सुजुकी इंडियन कार मार्केट में काफी कुछ नया लेकर आ रही है और इसकी शुरुआत नई सिलेरियो के साथ ही ऑल न्यू बलेनो से हो चुकी है। बीते जनवरी में अपनी सस्ती हैचबैक कार सिलेरियो को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी पेश करने के बाद इस हफ्ते मारुति सुजुकी ने इस हफ्ते 23 फरवरी को नई बलेनो लॉन्च की। अब कंपनी अगले महीने और भी 2 नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें एक नाम 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट का है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने नई मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट भी लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही है बेहतर वैगनआरदरअसल, मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर मॉडल को अपडेट करने वाली है और नई सिलेरियो और नई बलेनो के बाद अब नंबर अर्टिगा और वैगनआर का है। जहां वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, वहीं अर्टिगा भी 7 सीटर बजट एमपीवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है। लंबे समय से 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान कैप्चर इमेज आती रही है और अब चर्चा है कि मार्च में नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत से भी पर्दा उठ सकता है। हालांकि, अब तक मारुति सुजुकी ने इन कारों की लॉन्च डेट को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। ये भी पढ़ें- वैगनआर फेसलिफ्ट में बहुत कुछ खास दिखेगाफिलहाल आपको अपकमिंग नई मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट की संभावित खूबियों के साथ ही पावर बताएं तो अपडेटेड वैगनआर में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि बेहतर बीएचपी और टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। नई वैगनआर के भी सीएनजी ऑप्शन में आने की पूरी संभावना है, क्योंकि वैगनआर सीएनजी की भारत में बंपर बिक्री होती है। बाद बाकी नई वैगनआर में नई ब्लैक्ड आउट रूफ और नए डिजाइन की अलॉय व्हील के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। अपकमिंग अर्टिगा फेसलिफ्ट में भी कई खास बातें दिखेंगी, जिससे यह धांसू एमपीवी और भी खास हो जाएगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment