Thursday, February 24, 2022

किआ मोटर्स ला रही है 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6, टाटा और एमजी से मुकाबला February 23, 2022 at 09:06PM

नई दिल्ली।Kia EV6 Electric Car Launch India: भारत में इस साल नई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं और इन्हीं में किआ मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 भी हो सकती है। हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 के लिए इंडिया में ट्रेडमार्क कराया है। किआ मोटर्स ने EV6 Light, EV6 Earth, EV6 Water और EV6 Air नाम से अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए ट्रेडमार्क कराया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पिछले महीने अमेरिकी मार्केट में एंट्री हुई है। चलिए, आपको अपकमिंग किआ ईवी6 के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- एक बार फुल चार्ज पर बंपर रेंजकिआ ईवी6 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जिसे हैचबैक और एसयूवी का कॉम्बो माना गया है। अमेरिकी मार्केट में पेश किआ ईवी6 की अमेरिका में कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच है। इस मिड रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की बैटरी रेंज 373 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की होगी। किआ ईवी6 की टॉप स्पीड 188 kmph तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। किआ ईवी6 देखने में काफी शानदार है और इसके फ्रंट और रियर लुक देख आपका दिल खुश हो जाएगा। यह किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की तरह लगती है। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्सकिआ ईवी6 को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 58 kWh का बैटरी पैक लगा होगा और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 167 hp तक की पावर और 349 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है। वहीं, इसके मिड रेंज और टॉप एंड वेरिएंट्स में और भी पावरफुल मोटर लगा है, जो कि 320 hp तक की पावर और 604 Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। किआ ईवी6 में 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट, लेवल 2 हाइवे ऑटोनॉमी ड्राइविंग और हाइवे ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स लगे होंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment