नई दिल्ली।Anand Mahindra On Converted Tractor Into A Jeep: कहते हैं कि जुगाड़ पर दुनिया चलती है और अगर काबिलियत के साथ ही जुगाड़ का मेल हो जाए तो असंभव काम भी आसान हो जाता है। कुछ ऐसा ही काम एक किसान ने कर दिखाया है और इस किसान के जुगाड़ ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का इम्प्रेस कर दिया है। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, मेघायल के रहने वाले मेघायल स्थित जोवाई में रहने वाले Maia Rymbai नामक किसान ने अपने Mahindra 275 DI TU को मोडिफाई कर बिल्कुल जीप जैसा बना दिया और पहली नजर में देखने के बाद आपको लगेगा कि यह तो महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोडिंग एसयूवी जीप है। ये भी पढ़ें- किसान का कारनामामाइया रीम्बाई ने अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को इस तरह से मोडिफाई किया कि उनका लुक ही बदल गया। दरअसल, मेघायल के इस किसान ने ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट स लेकर इसके पूरे सीटिंग एरिया को पीछे तक कलरफुल बॉडी से ढक दिया और उसमें गेट लगा दिए। इस ट्रैक्टर के किसी तरह के मैकेनिकल बदलाव तो नहीं किए गए हैं, लेकिन कॉस्मेटिक बदलावों की भरमार है। कारब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेड और वाइट पेंटेड ट्रैक्टर मोडिफाई होने के बाद देखने में काफी हद तक जीप जैसी लगने लगी है। अगर ट्रैक्टर में इस तरह के बदलाव किए जाएं तो यह देखने में वाकई कमाल है। ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने कहीं ये बातें...बीते दिनों महिंद्रा ट्रैक्टर्स ट्विटर हैंडल ने मेघायल के इस किसान के कारनामे को शेयर किया, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रीट्वीट करते हुए किसान की सराहना की और कहा कि यह काफी अलग है और बीस्ट की तरह है, लेकिन यह डिज्नी की एनिमेटेड फिल्मों के किसी प्यारे किरदार की तरह है। मेघायल के किसान के इस अनोखे प्रयास की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है और लोग कह रहे हैं कि आने वाले समय में ट्रैक्टर्स भी ऐसे दिखने लगे तो लोग किसी ऑफ-रोडिंग एसयूवी की तरह ट्रैक्टर ही खरीदना पसंद करेंगे, जिससे उनकी खेती भी हो जाए और उसे वह सड़कों पर भी लेकर घूमने निकल जाएं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment