Wednesday, February 9, 2022

Ertiga को टक्कर देने आ रही Kia Carens, खरीदने से पहले जान लें 7 सीटर की माइलेज February 09, 2022 at 05:39AM

नई दिल्ली Kia Motors की अपकमिंग 6/7 सीटर कार का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अब कार बायर्स का इंतजार खत्म ही होने वाला है क्योंकि कंपनी 15 फरववरी को इस कार से पर्दा उठा देगी। अब इस कार के बारे में कुछ बड़ी जानकारी सामने आई है। Zigwheels की एक रिपोर्ट में किआ कैरेन्स के माइलेज की जानकारी सामने आई है। तो आइए जानते हैं इस कार के माइलेज के बारे में। किआ कैरेन्स का माइलेज 1.5 लीटर NA पेट्रोल MT - 15.7kmpl 1.4 लीटर टर्बो- पेट्रोल MT/DCT - 16.2kmpl 1.5 लीटर डीजल MT/AT - 21.3kmpl/18.4kmpl किआ की इस कार को भारतीय ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया और पहले ही दिन 7,738 यूनिट्स यानी लगभग 8000 के करीब यूनिट्स बुक हो गईं। ये आंकड़े कंपनी की हौसले जरूर बढ़ाएँगे। लॉन्च से पहले ही ग्राहकों ने इस कार को भारतीय बाजार में हिट कर दिया है। किआ की यह कार कई धांसू और हाइटेक फीचर्स सै लैस होगी। इसके सभी इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7DCT का विकल्प मिलता है। इसमें 2-व्हील ड्राइव मिलता है। इसमें 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है। इसके सभी व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ क्वाइल स्प्रिंग और रियर में कपल्ड टॉर्शन बीम एक्सेल के साथ क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है।

No comments:

Post a Comment