Wednesday, February 9, 2022

दोगुना होगा लॉन्ग ड्राइव का मजा ! ये हैं सनरूफ के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती कारें February 09, 2022 at 03:37AM

नई दिल्ली कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का अलग ही मजा है। यह मजा दोगुना हो जाता है जब आप सनरूफ से बाहर निकलकर मौसम का मजा ले सकें। मार्केट में सनरूफ वाली कारों की काफी डिमांड है। लेकिन सनरूफ वाली कारें बिना सनरूफ वाली कारों की तुलना में थोड़ी महंगी होती है। यहां हम आपको सनरूफ के साथ आने वाली सबसे सस्ती कारों के बारे में बताएंगे। किआ सोनेट Kia Sonet वर्तमान समय में भारत में काफी पॉप्युलर है और इस कार लुक भी बेहद शानदार है। यह कार ह्यूंदै वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। किआ सॉनेट के HTX वेरिएंट में सनरूफ फीचर मिलता है और इसे आप 8.70 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। टाटा नेक्सन TATA Nexon के XM (S) वेरियंट में सनरूफ फीचर मिलता है। आपको बता दें यह कार का मिड-स्पेक मॉडल है। टाटा नेक्सॉन के इस वेरियंट की कीमत करीब 8.86 लाख रुपये है। टाटा नेक्सॉन मौजूदा दौर में सबसे पॉप्युलर एसयूवी कारों में से एक है। ह्यूंदै वेन्यू Hyundai Venue कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है और यह कार सनरूफ फीचर से लैस है। अगर आप सनरूफ वाला वेरियंट खरीदते हैं तो इसकी कीमत करीब 9.97 लाख रुपये है। मार्केट में अभी तक यह कार कंपनी के लिए अच्छे सेल्स फिगर जेनेरेट करती है। महिंद्रा एक्सयूवी300 Mahindra XUV300 कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस कार के अपडेटेड वर्जन में सनरूफ फीचर जोड़ा गया है। सनरूफ वाली XUV300 की कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है। ह्यूंदै आई 20 यह कार लंबे समय से कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में शामिल है और न्यू जनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ का फीचर भी दिया गया है। इस कार के सनरूफ वाल वेरियंट की कीमत करीब 9.4 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment