Wednesday, February 9, 2022

जबरदस्त माइलेज और गजब लुक के दम पर जीता ग्राहकों का दिल, बनी सेगमेंट की नंबर 1 कार February 09, 2022 at 05:10AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी काफी लंबे वक्त से भारत जैसे प्राइस सेंसिटिव मार्केट में नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई है। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी अपनी कारों को बेहतरीन लुक के साथ साथ माइलेज के मामले भी बाकी कंपनियों से बेहतर बनाने की कोशिश करती है। ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी डिजायर। इस कार ने शानदार लुक्स और जबरदस्त माइलेज के दम पर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन कार बन गई। मारुति डिजायर की माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में 23.26kmpl तक की और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 24.12 kmpl तक की है। मारुति सुजुकी डिजायर वर्तमान देश की नंबर 1 बेस्टसेलिंग सिडैन कार है। जनवरी 2022 में इस कार की सेल भी खूब हुई है। जनवरी में कंपनी ने इस कार की 14,976 यूनिट्स सेल की, जो दिसंबर के मुकाबले 400 यूनिट्स ज्यादा हैं। वहीं बात अगर करें इयर ऑन इयर सेल की तो जनवरी 2021 में कंपनी ने 15,125 यूनिट्स सेल की थीं। इंजन और पावर इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है वहीं टॉप मॉडल खरीदने के लिए 9.13 लाख रुपये आपको खर्च करने होंगे। होंडा अमेज और होंडा सिटी को पछाड़ा बेस्टसेलिंग सिडैन कारों की लिस्ट में इस कार ने होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) को पीछे छोड़ दिया। बेस्टसेलिंग सिडैन की लिस्ट में अमेज जहां दूसरे नंबर पर रही वहीं होंडा सिटी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन रही।

No comments:

Post a Comment