नई दिल्ली महंगे होते डीजल और पेट्रोल के चलते लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत स्टैंडर्ड फ्यूल वाली कारों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। ऐसे में यूज्ड कार आपके लिए एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां हम आपको यूज्ड CNG कारों पर मिलने वाली बढ़िया डील्स के बारे में बताएंगे। मारुति सुजुकी वैगन आर का यह मॉडल 2007 का है। यह कार 109625 किमी चली है। मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले इस मॉडल में सीएनजी किट लगी हुई है। यह कार गुजरात के सूरत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 1 लाख रुपये में घर ले जा सकते हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो का यह मॉडल साल 2011 का है। इसके लिए ऑनर ने 1.3 लाख रुपये मांगे हैं। यह ऑल्टो मॉडल 146711 किमी रन कर चुकी है। ऑल्टो का यह मॉडल सीएनजी किट से लैस है। सेकेंड ऑनर वाली यह कार वड़ोदरा में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी जेन एस्टिलो Maruti Suzuki Zen Estilo LXI के लिए 1.10 रुपये की कीमत ऑनर की ओर से मांगी गई है। यह 2007 मॉडल है जो 134094 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। सफेद रंग की यह कार भी बिक्री के लिए सूरत में उपलब्ध है और आपके लिए एक किफायती विकल्प जरूर है। यह कार सीएनजी किट से लैस है। अस्वीकरण : यहां दी गई जानकारी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। नवभारतटाइम्स ऑनलाइन की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है।
No comments:
Post a Comment