Tuesday, February 15, 2022

सिर्फ ₹8,000 के डाउनपेमेंट देकर फाइनेंस कराएं Activa 6G, जानें कितना देना होगा ब्याज और मासिक किस्त February 15, 2022 at 06:30PM

नई दिल्ली भारत में स्कूटर रोजमर्रा के यातायात के लिए बढ़िया साधन हैं। इसीलिए स्कूटर्स की ब्रिकी भी भारत में खूब होती है। मौजूदा वक्त में होंडा एक्टिवा भारत का सबसे पॉप्युलर स्कूटर है। सेल के मामले में यह अपने प्रतिस्पर्धी स्कूटर्स से काफी आगे है। अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस कराना चाहते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। हम आपको Honda Activa 6G के ईजी फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। कितना डाउनपमेंट ? अगर आप होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर लेने का मूड बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 8,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इस मॉडल की मौजूदा कीमत 81907 रुपये है। डाउनपेमेंट के बाद आप बाकी की रकम आसान किश्तों में दे सकते हैं। ब्याज अगर आप एक्टिवा 6G लोन पर लेगें तो इसके लिए आपको डाउनपेमेंट के बाद 73,907 रुपये लोन लेना पड़ेगा। जिस पर आपको 9.7 पर्सेंट की दर से ब्याज चुकाना होगा। अगर आप 36 महीने यानी 3 साल के लिए यह स्कूटर फाइनेंस कराते हैं तो आपको ब्याज समेत कुल 95,400 रुपये चुकाने होंगे। यानी आप ब्याज के तौर पर 21,493 रुपये अतिरिक्त देंगे। मासिक किस्त अगर आप 3 साल का EMI प्लान लेते हैं तो आपको हर महीने 2650 रुपये की EMI भरनी होगी। वहीं अगर आप थोड़े और लंबे वक्त के लिए मान लीजिए 4 साल वाला EMI प्लान चुनते हैं तो आपको 2,137 रुपये हर महीने किश्त के रूप में देने होंगे। अस्वीकरण: यह आर्टिकल सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से पब्लिश किया गया है। किसी भी तरह की खरीद से पहले आप नजदीकी डीलर से कीमत की पूरी जानकारी ले लें।

No comments:

Post a Comment