Tuesday, February 15, 2022

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक SUV से उठा पर्दा, मिलेगी 500 किमी की तगड़ी रेंज February 15, 2022 at 07:09PM

नई दिल्ली साउथ कोरियन ऑटोमेकर ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 () के पर्दा उठा दिया है। यह कार इस साल के अंत सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस कार में 77.4kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह कार पहले से बेहतर थर्मोरेग्युलेशन सिस्टम के साथ पेश की गई है। कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें विडियो बेस्ड डिजिटल इंटीरियर और एक्सटीरियर मिरर भी दिए गए हैं। Hyundai Ioniq 5 facelift को कंपनी ने पहले की तुलना में बेहतर रेंज के साथ पेश किया है। कंपनी ने अभी इसे यूरोपियन मार्केट लिए पेश किया है। जहां कंपनी को काफी बायर्स मिलने की उम्मीद है। यह कार 500 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज पर ऑफर कर सकती है। कार की रेंज के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। इस कार को कंपनी भारत में भी लॉन्च करेगी। यह पहली कार होगी जो लेवल 2 ऑटोनॉमी के साथ आती है। इस कार के लॉन्च से इलेक्ट्रिक 4 वीलर सेगमेंट में काफी कॉम्पटिशन बढ़ने वाला है। भारत में मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon EV) का कब्जा है। Hyundai Ioniq 5 के पावर, फीचर्स और टॉप स्पीड की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लेक्सिबल सीट्स, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी। ह्यूंदै आयोनिक 5 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि क्रमश: 169 एचपी की पावर और 350 टॉर्क के साथ ही 306 एचपी की पावर और 605 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। स्पीड की बात करें तो इसका कम बैटरी पैक वाले मॉडल में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकेंड लगेगा, वहीं बड़े बैटरी पैक के साथ इसे महज 5.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185 kmph की होगी।

No comments:

Post a Comment