Thursday, January 27, 2022

TVS ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी ई-बाइक कंपनी SEMG का अधिग्रहण किया January 27, 2022 at 07:28AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (एसईएमजी) में 75 फीसदी हिस्सेदारी के सफल अधिग्रहण की घोषणा की। अधिग्रहण नॉर्टन मोटरसाइकिल और ईजीओ मूवमेंट सहित प्रीमियम और प्रौद्योगिकी अग्रणी ब्रांडों के पोर्टफोलियो के माध्यम से यूरोप में विस्तार के लिए टीवीएस मोटर कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जिसे हाल ही में अधिग्रहित किया गया था। SEMG DACH क्षेत्र के भीतर ई-मोबिलिटी समाधानों का एक बाजार-अग्रणी प्रदाता है, जो स्विट्ज़रलैंड में सबसे बड़ी प्योर-प्ले ई-बाइक रिटेल चेन M-way का संचालन करता है, जिसका राजस्व लगभग 100M अमरीकी डालर है। कंपनी के पास एक प्रतिष्ठित स्विस मोबिलिटी ब्रांड पोर्टफोलियो है, जिसमें Cilo, Simpel, Allegro, और Zenith - Bikes शामिल हैं। अपने व्यापक भौतिक नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और 31 भौतिक स्टोरों के साथ जोड़कर, SEMG एक सहज और विश्व स्तरीय ग्राहक अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। अधिग्रहण की घोषणा करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, “टीवीएस मोटर हमेशा स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध रहा है और 10 वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश कर रहा है। पर्यावरण और व्यक्तिगत कल्याण पर बढ़ता वैश्विक ध्यान नए मोबिलिटी सॉल्यूशंस की मांग में तेजी से तेजी ला रहा है और टीवीएस मोटर इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है।

No comments:

Post a Comment