Thursday, January 27, 2022

मेड इन इंडिया Hyundai Creta बनी नंबर 1 एक्सपोर्टेड SUV, दुनियाभर में जलवा January 27, 2022 at 03:29AM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Most Exported SUV From India: भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ मॉडल को ह्यूंदै मोटर्स ने काफी सीरियसली लिया है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी है, जो कि साल 2021 में भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली एसयूवी के तौर पर टॉप पोजिशन पर रही है। दुनियाभर के 100 से ज्यादा बाजारों में सबसे भरोसेमंद ब्रैंड के रूप में स्थापित ह्यूंदै ने साल 2021 में क्रेटा एसयूवी के 32799 यूनिट्स निर्यात किए, जो कि सालाना 26.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। ये भी पढ़ें- HMIL ने 2021 में कुल 42,238 एसयूवी किए एक्सपोर्टह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने पिछले साल 42,238 एसयूवी का निर्यात किया। 2020 में कंपनी ने क्रेटा के 25,995 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे। घरेलू बाजार में 2021 में एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखेरने के साथ-साथ ह्यूंदै क्रेटा भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ मॉडल के प्रति प्रतिबद्धता का भी शानदार उदाहरण है। क्रेटा के बाद पिछले साल ह्यूंदै वेन्यू की कुल 7698 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और उसके बाद क्रेटा ग्रैंड की कुल 1741 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। दुनियाभर (6 महाद्वीपों यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया) में 100 से ज्यादा देशों में एचएमआईएल की उपस्थिति है और यह ह्यूंदै मोटर कंपनी के ग्लोबल निर्यात हब का अहम हिस्सा उत्पादित करती है। ये भी पढ़ें- मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड क्रेटा के भारत की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली एसयूवी बनने के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उन सू किम ने कहा कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप एचएमआईएल मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड के लिए प्रतिबद्ध है और भारत में अपनी एसयूवी लीडरशिप की विरासत को कायम रखे हुए है। कुछ वैश्विक बाजारों में कोविड के बाद से तेजी से रिकवरी दिखी है, जिससे वहां मांग में तेज उछाल आया है। हम अपने ग्राहकों और ओवरसीज पार्टनर्स को ह्यूंदै ब्रैंड में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद करते हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी, इनोवेशन पर फोकस रहा है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment