Thursday, January 27, 2022

टाटा की सस्ती एसयूवी नेक्सॉन के दीवाने हुए लोग, हर महीने हो रही बंपर बिक्री, सेल में 89 फीसदी की उछाल January 27, 2022 at 02:17AM

नई दिल्ली।Tata Nexon SUV Price Features Sale In India: भारत में एसयूवी का जलवा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बजट एसयूवी कहें या सस्ती एसयूवी टाटा नेक्सॉन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एक तो लुक और फीचर्स अच्छे और दूसरी बात कि यह देसी होने के साथ ही सेफ्टी में भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है, ऐसे में लोगों को टाटा की इस एसयूवी पर ज्यादा भरोसा होता है और इसकी मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है। पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में भी टाटा नेक्सॉन ने करीब 89 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 12,899 यूनिट नेक्सॉन इंडियन मार्केट में बेचे। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़ेदिसंबर 2021 की टाटा नेक्सॉन सेल्स रिपोर्ट देखें तो यह बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में इसकी 88.72 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। साल 2020 के दिसंबर में टाटा मोटर्स ने महज 6,835 यूनिट नेक्सॉन एसयूवी बेचे थे। वहीं मंथली सेल की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की नवंबर 2021 में कुल 10,096 यूनिट बिकी थी, वहीं दिसंबर 2021 में यह करीब 28 फीसदी बढ़कर 12,899 यूनिट हो गई। लोगों ने फेस्टिवल सीजन से ज्यादा तो साल के आखिरी महीने में नेक्सॉन को खरीदना पसंद किया। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन की कीमत और माइलेज देख लें...फिलहाल आपको टाटा नेक्सॉन के बारे में बताएं तो यह एसयूवी भारत में पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ है। नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी है, जिससे टाटा नेक्सॉन ईवी कहा जाता है और इसकी कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा नेक्सॉन के फ्यूल वेरिएंट्स की माइलेज 16-22 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है, वहीं नेक्सॉन ईवी की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment