नई दिल्ली।Mahindra electric Alfa Cargo Launch Price: भारत में डीजल और पेट्रोल खर्च से परेशान लोग इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तरफ उम्मीदों से देख रहे हैं और ऑटोमोबाइलल कंपनियां भी उनके लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी नए-नए प्रोडक्ट आ रहे हैं। इसी कोशिश में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ई-कार्ट सेगमेंट में एंट्री करते हुए महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) लॉन्च किया है, जो कि बेहतरीन बैटरी रेंज और पावर वाला थ्री-व्हीलर है। डीजल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले यह लोगों के काफी पैसे बचाने में सफल होगा। चलिए, अब डिटेल में आपको महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी कममहिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) को भारत में 1.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इल इलेक्ट्रिक कार्गो के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसके मालिक इस इलेक्ट्रिक कार्ट से सालभर में 60,000 रुपये तक फ्यूल कॉस्ट बचा सकते हैं, यानी डीजल से चलने वाले थ्री-व्हीलर के मुकाबले इसका रनिंग कॉस्ट काफी कम है और इससे लोगों को सालभर में 60 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। महिंद्रा की ई-अल्फा कार्गो की बैटरी रेंज 80 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो को कहीं भी आराम से चार्ज कर सकते हैं और इसे डुअल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- बचत ही बचतमहिंद्रा के इलेक्ट्रिक कार्ट ई-अल्फा कार्गो को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे महज 59 पैसे में एक किलोमीटर जाया जा सकता है, यानी इसका रनिंग कॉस्ट फ्यूल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले बेहद कम है। आप अगर 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च कर इस इलेक्ट्रिक कार्ट को चार्ज करते हैं तो भी आपको महज 59 पैसे ही प्रति किलोमीटर खर्च आएगा। इस-कार्ट पर 310 किलोग्राम भार वाला सामान ढो सकते हैं। इस थ्री-व्हीलर की लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम ई-कार्ट सेगमेंट में ई अल्फा कार्गो लॉन्च कर रहे हैं, जिसका ऑपरेटिंग कॉस्ट बेहद कम है और इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment