Wednesday, January 5, 2022

इस साल Hero और Bajaj का दिखेगा मार्केट में जलवा, लॉन्च होंगे सुपर से ऊपर मोटरसाइकल्स, देखें डिटेल January 05, 2022 at 07:52PM

नई दिल्ली।Hero And Bajaj New Bike Launch In 2022: नए साल में टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए अलग-अलग सेगमेंट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल लॉन्च होने वाली है। खासकर युवाओं के लिए स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक आ रही है। नए साल में हीरो मोटोकॉर्प के साथ ही बजाज ऑटो भी अलग-अलग सेगमेंट में कई नई बाइक लॉन्च करने की कोशिश में है और इनमें Hero Xtreme 200S और Hero XPulse 200 के बेहतर मॉडल के साथ ही बजाज ऑटो की Pulsar और Avenger सीरीज की बेहतर और लेटेस्ट फीचर्स वाली बाइक्स होंगी। चलिए, आपको हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की अपकमिंग बाइक्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की अपकमिंग बाइकदुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस साल अपनी एडवेंचर बाइक एक्सपल्स का अपग्रेडेड मॉडल हीरो एक्सपल्स 200 4वी रैली (Hero XPulse 200 4V Rally) एडिशन लॉन्च कर सकती है, जो कि ऑफ-रोडिंग करने वालों के लिए जबरदस्त होगी। इस बाइक को मई 2022 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। फैक्ट्री फिटेड रैली किट के साथ इस बाइक को डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही इंडियन मार्केट में बेहतर स्पोर्टी लुक और पावर के साथ हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी (Hero Xtreme 200S 4V) भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी संभावित कीमत 1.3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हीरो एक्स्ट्रीम 200 एस के अपग्रेडेड मॉडल को साल की पहली छपाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- अपकमिंग बजाज मोटरसाइकलभारत में इस साल बजाज ऑटो कई शानदार मोटरसाइकल लॉन्च करने वाली है, जिनमें पल्सर और अवेंजर सीरीज बाइक्स होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बजाज पल्सर 150, पल्सर 180 (Updated Pulsar 150 And Pulsar 180) के अपग्रेडेड मॉडल के साथ ही पल्सर एनएस 250 (Pulsar NS250) और अवेंजर 250 (Avenger 250) जैसी नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो देखने में तो शानदार होंगी ही, साथ ही इनमें काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स होंगे। जहां स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स वाली पल्सर सीरीज बाइक्स लोगों को बेहद प्यारी है, वहीं क्रूजर सेगमेंट में अवेंजर सीरीज बाइक्स भी लोग खूब खरीदते हैं। आने वाले समय में इनकी और भी डिटेल्स सामने आ जाएंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment