Wednesday, January 5, 2022

बुरी खबर! ​महंगी हो गई Hyundai की गाड़ियां, इन सभी 8 कारों की बढ़ गई कीमतें January 05, 2022 at 03:07AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) ने साल के पहले महीने में ही अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने लाइनअप की कीमतों ()में बढ़ोतरी की है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने सबसे ज्यादा Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जहां यह गाड़ी पहले के मुकाबले 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि, कीमतें अलग-अलग वैरिएंट्स पर अलग-अलग बढ़ा गई हैं। ह्यूंदै के बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल () की कीमतों में कंपनी ने 10,000 रुपये से लेकर 17,400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जबकि, इस दौरान Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 Nios) और Hyundai Aura पहले की तुलना में 7,300 रुपये तक महंगी हो गई हैं। साल के पहले महीने में ह्यूंदै की बेस्ट सेलर की कीमतें भी महंगी हो गई हैं। कंपनी ने अपनी की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। (N-Line भी शामिल) की कीमतें पहले के मुकाबले 6,800 तक महंगी हो गई हैं। ह्यूंदै ने अपनी (ह्यूंदै वैन्यू) की कीमत में 4100 रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि, इस दौरान (ह्यूंदै वर्ना) पहले के मुकाबले 4,000 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बीच कंपनी ने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन गाड़ियों में Kona Electric (कोना इलेक्ट्रिक), Tucson, और Hyundai Elantra (ह्यूंदै एलेंट्रा) शामिल है।

No comments:

Post a Comment