नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता () ने () में 420 करोड़ रुपये तक के नए निवेश की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने एक या अधिक चरणों में निवेश को मंजूरी दी है। प्रस्तावित निवेश से पहले, एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी (पूरी तरह से पतला आधार पर) थी। निवेश के बाद, शेयर होल्डिंग बढ़ेगी और सटीक शेयर होल्डिंग का निर्धारण एथर की तरफ से पूंजी जुटाने के दौर के पूरा होने पर किया जाएगा। इस मामले पर स्वदेश श्रीवास्तव, प्रमुख - इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, "अपने विजन 'बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' को ध्यान में रखते हुए, हम विभिन्न प्रकार के उभरते मोबिलिटी समाधानों पर काम कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी के शुरुआती निवेशकों में से एक थे और वर्षों से अपने सहयोग का विस्तार करना जारी रखा है। हम हाल के वर्षों में एथर एनर्जी के विकास को देखकर उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड के वादे का विस्तार करना और ईवी स्वामित्व को दुनिया भर के ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और पुरस्कृत अनुभव बनाना है। हीरो मोटोकॉर्प का एथर एनर्जी में शुरुआती निवेशक है और 2016 से इसकी ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा रहा है। कंपनी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एथर एनर्जी के साथ गठजोड़ भी तलाश रही है।
No comments:
Post a Comment