Friday, January 14, 2022

5.64 लाख रुपये में आने वाली Renault Kiger हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 14, 2022 at 03:25PM

नई दिल्ली। (रेनो कीगर) की कीमतें महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि पिछले साल फरवरी महीने में लॉन्च हुई थी। रेनो ने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स में अलग-अलग बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम 5.79 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10.23 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स की नई और पुरानी कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Renault Kiger के वैरिएंट्स नई दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत कितनी महंगी हुई
RXE 5,79,000 रुपये 5,64,030 रुपये 14,970 रुपये
RXL 6,72,030 रुपये 6,54,030 रुपये 18,000 रुपये
RXL Easy R AMT 7,27,030 रुपये 7,04,030 रुपये 23,000
RXT 7,23,030 रुपये 7,02,030 21,000
RXT DT 7,46,030 रुपये 7,22,030 24,000
RXT Easy R AMT 7,78,030 7,52,030 26,000
RXT Easy R DT AMT 8,01,030 7,72,030 29,000
RXZ 8,09,990 7,91,030 18,960
RXT Turbo 8,33,030 8,12,030 21,000
RXT Turbo DT 8,56,030 8,32,030 24,000
RXZ Easy R AMT 8,64,030 8,41,030 23,960
RXZ Easy R DT AMT 8,87,990 8,61,030 26,960
RXZ Turbo 9,19,990 9,01,030 18,960
RXZ Turbo X Tronic DT CVT 10,22,990 10,09,030 13,960
Renault Kiger भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Renault Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। भारतीय बाजार में रेनो कीगर कुल 6 कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment