Monday, January 3, 2022

किआ मोटर्स के लिए जबरदस्त रहा साल 2021, पर आखिरी महीने में कारों की बिक्री घटी, देखें डिटेल January 03, 2022 at 01:46AM

नई दिल्ली।Kia Seltos Sonet Carnival Sales Report 2021: किआ मोटर्स ने दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस कोरियाई कार मेकर ने पूरे साल तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन साल के आखिरी महीने दिसंबर में कार सेल्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। जहां साल 2021 के हर महीने में किआ का कारों की बिक्री 10 हजार से ऊपर ही रही, वहीं दिसंबर महीने में कंपनी ने महज 7,797 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर 2020 के मुकाबले 34 फीसदी कम है। दिसंबर 2020 में कंपनी ने 11,818 कारें बेची थीं। चलिए, आज हम आपको किआ मोटर्स की दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के साथ ही पूरे साल की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं। ये भी पढ़ें- देखें दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्टदिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, किआ मोटर्स ने साल के आखिरी महीने में कुल 7,797 कारें बेचीं। वहीं नवंबर 2021 में कंपनी ने 14,214 कारें बेची थीं, जिसका सीधा मतलब है कि किआ ने नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 6,417 यूनिट कम बेची है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट और मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस के साथ ही लग्जरी एमपीवी किआ कार्निबल बेचती है। सेल्टॉस कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में जलवा बिखेर रही है। लॉन्च के बाद सॉनेट का भी जलवा दिखा था, लेकिन समय के साथ इसकी चमक फीकी पड़ गई। लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में किआ कार्निवल भी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- किआ की कारों का इस साल रहा जलवाअब आपको किआ मोटर्स की साल 2021 की हर महीने की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं। किआ ने भारत में जनवरी से दिसंबर के दौरान साल भर में कुल 1,81,583 कारें बेचीं, जो कि साल 2020 के मुकाबले 29 फीसदी ज्यादा है। किआ ने 2020 में कुल 1,40,505 कारें बेची थीं। किआ ने जनवरी से मार्च के दरमियां पहली तिमाही में कुल 54,858 कारें बेचीं। इसके बाद अप्रैल से जून के दौरान कुल 42,176 कारें बेचीं। किआ ने जुलाई से सितंबर के दौरान 46,207 कारें बेचीं और साल के आखिरी तिमाही में कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कुल 38,342 कारें बेचीं। आपको बता दें कि साल की आखिरी तिमाही में किआ मोटर्स ने सबसे कम कारें बेचीं। किआ अब नए साल में नई-नई कारें लाने की तैयारी में है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment