नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज () के ऑटोमेटिक वेरियंट पर काम कर रही है। बीते काफी समय से इस बारे में खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि टाटा अल्ट्रॉज का ऑटोमेटिक वेरियंट भारत में कब लॉन्च होगा। भारतीय बाजार में अल्ट्रॉज एक पॉप्युलर हैचबैक है। सेफ्टी के मामले में भी धांसू टाटा अल्ट्रॉज इंडिया की सबसे सेफ कारों में से एक है। रेटिंग में इसे 5 स्टार सेफ्टी मिल चुकी है। जिसके बाद कंपनी इसे इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक के तौर पर खूब प्रमोट किया। सबसे सेफ 5 देसी कारों में टाटा मोटर्स की , Tata Altroz, जैसी एसयूवी और हैचबैक कारों के साथ ही महिंद्रा मोटर्स की Mahindra XUV300 और Mahindra Marazzo जैसी धांसू एसयूवी है। वर्तमान में यह कार दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसे फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन टर्बो यूनिट के साथ है। माना जा रहा है कि इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा। ऑटोमैटिक गियर वाले टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला Hyundai i20 Automatic, Volkswagen Polo और Maruti Suzuki Baleno CVT जैसी धांसू हैचबैक से होगा। टाटा मोटर्स अगले साल टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक भी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। टाटा अल्ट्रोज की मौजूदा कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
No comments:
Post a Comment