Sunday, December 19, 2021

इस साल लॉन्च हुईं जबरदस्त माइलेज वालीं 5 सस्ती कारें, लिस्ट में मारुति, टाटा और रेनॉल्ट की ये कारें December 19, 2021 at 02:13AM

नई दिल्लीMost Fuel Efficient Maruti Tata And Renault Cars: भारत में इस साल ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में फ्यूल एफिसिएंट यानी ज्यादा माइलेज वाली कारों की लॉन्चिंग पर जोर दिया और इस कोशिश में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट जैसी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक फ्यूल एफिसिएंट कारें भारतीय बाजार में पेश कीं। हाल ही में लॉन्च न्यू मारुति सिलेरियो हैचबैक को लेकर मारुति सुजुकी ने दावा किया कि यह भारत की बेस्ट माइलेज कार है। चलिए, आज हम आपको इस साल लॉन्च 5 मोस्ट फ्यूल एफिसिएंट कार की कीमत और उनकी माइलेज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- नई सिलेरियो और स्विफ्टमहंगे डीजल और पेट्रोल की दौर में देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते दिनों सबसे ज्यादा माइलेज कार नई मारुति सिलेरियो (New Maruti Celerio) लॉन्च की, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि न्यू सिलेरियो की माइलेज 26.68 kmpl तक की है और यह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार मानी जा रही है। मारुति सुजुकी ने इस साल अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) का भी अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 2021 मारुति स्विफ्ट की माइलेज 23.76 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा पंच और रेनॉल्ट काइगरटाटा मोटर्स ने भी इस साल अच्छी माइलेज वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) लॉन्च की, जिसकी कीमत 5.48 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है। रेनॉल्ट ने इस साल भारत में सस्ती हैचबैक रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) का 2021 मॉडल पेश किया, जो देखने में काफी शानदार है। ये भी पढ़ें- रेनॉल्ट क्विड हैचबैक की कीमत 4.11 लाख रुपये से लेकर 5.66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रेनॉल्ट क्विड को लेकर दावा किया गया है कि इसकी माइलेज 22.3 kmpl तक की है। इस साल रेनॉल्ट ने सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) भी लॉन्च की, जिसकी कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रेनॉल्ट काइगर की माइलेज 20.53 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment