Sunday, December 19, 2021

देसी कंपनी मारुति की कारें विदेशों में भी गाड़ रही झंडे, इन 20 मेड इन इंडिया कारों की खूब डिमांड December 18, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki: भारत में बनी देसी-विदेशी कंपनियों की कारों की दूसरे देशों में अच्छी डिमांड है और पिछले कुछ महीनों के आंकड़े देखें तो मेड इन इंडिया कारों की एक्सपोर्ट में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि देसी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति की कारों की विदेशों में खूब डिमांड है और पिछले कई महीनों से एक्सपोर्ट रिपोर्ट में मारुति की कारें टॉप पोजिशंस पर होती हैं। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि पिछले महीने, यानी नवंबर 2021 में एक्सपोर्ट में किन टॉप 20 कारों का जलवा देखने को मिला है? ये भी पढ़ें- मारुति डिजायर का जलवानवंबर 2021 कार एक्सपोर्ट ब्रेअकप देखें तो एक बार फिर से मारुति डिजायर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई कार रही, जिसकी कुल 5,856 यूनिट दूसरे देशों में भेजी गईं। इसके बाद मारुति स्विफ्ट का स्थान रहा, जिसकी कुल 3,623 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो रही, जिसकी कुल 3,359 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ह्यूंदै क्रेटा चौथे स्थान पर रही, जिसकी कुल 2472 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। पांचवें स्थान पर निसान सन्नी रही, जिसकी कुल 2379 यूनिट नवंबर में एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- मेड इन इंडिया वरना और सेल्टॉस का भी जलवानवंबर में भारत में बनीं कारों की एक्सपोर्ट लिस्ट देखें तो छठे नंबर पर रही ह्यूंदै वरना की कुल 2374 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद किआ सेल्टॉस की कुल 2308 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। आठवें नंबर पर रही ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस की कुल 2202 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। मारुति ब्रेजा की कुल 1825 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और 10वें नंबर पर मारुति ऑल्टो रही, जिसकी कुल 1700 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। मारुति जिम्नी की कुल 1617 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और होंडा सिटी की कुल 1390 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें- मारुति, ह्यूंदै और किआ की कारेंनवंबर में एक्सपोर्ट हुईं कारों की लिस्ट में 13वें स्थान पर मारुति एस-प्रेसो रही, जिसकी कुल 1370 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इसके बाद ह्यूंदै ऑरा रही, जिसकी कुल 1351 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। रेनो क्विड की कुल 1269 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। किआ सॉनेट की कुल 1216 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। फॉक्सवैगन वेंटो की कुल 1173 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और मारुति अर्टिगा की कुल 821 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। 19वें नंबर पर रही ह्यूंदै सेंट्रो की कुल 733 यूनिट नवंबर में एक्सपोर्ट की गई और 20वें नंबर पर रही रेनो ट्राइबर की कुल 718 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment