Sunday, December 19, 2021

इंतहा! Mahindra XUV700 खरीदने से पहले जान लें कि डिलिवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा December 19, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Waiting Period Delivery Price Sale: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को लोगों के सब्र की परीक्षा लेने पर आमदा हो गई है। जी हां, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं कि कंपनी का हालिया लॉन्च एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है और ताजा मीडिया रिपोर्ट यह है कि इस धांसू एसयूवी के एक खास वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर करीब डेढ़ साल, यानी 18 महीना हो गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि आप महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदेंगे तो इसकी डिलिवरी में आपको एक साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा। ये भी पढ़ें- इंतहा हो जाएगी इंतजार की!बीते काफी समय से हम आपको महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलिवरी डिटेल्स और वेटिंग पीरियड के बारे में बताते आ रहे हैं और हमने कुछ दिनों पहले बताया था कि एक ग्राहक को कंपनी के तरफ से मेसेज आया था कि उन्होंने जो मॉडल बुक कराया है, उसके लिए उन्हें मई 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा। अब रशलेन की ताजी रिपोर्ट में नीलेष बजाज ग्राहक का हवाला देते हुए कहा गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 के एमएक्स ट्रिम में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 25-27 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 35-37 महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स3 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 28-30 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 50-52 महीने वेटिंग पीरियड है। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन घटने के कारण ये सब हो रहा हैमहिंद्रा एक्सयूवी700 के एएक्स5 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 51-53 महीने और डीजल वेरिएंट के लिए 50-52 महीने वेटिंग पीरियड है। एक्सयूवी700 के एएक्स7 ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 65-67 महीने वेटिंग पीरियड और डीजल वेरिएंट के लिए 65-67 महीने वेटिंग पीरियड है। महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी के एएक्स7एल ट्रिम लेवल में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 72-75 महीने वेटिंग पीरियड और डीजल वेरिएंट के लिए भी इतना ही वेटिंग पीरियड दिखा रहा है। आपको बता दें कि दरअसल, सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से कार का प्रोडक्शन घट गया है और महिंद्रा कंपनी भी इस समस्या से जूझ रही है। माना जा रहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा और फिर ग्राहकों को अपनी फेवरेट कार के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- इस देसी एसयूवी के लिए जबरदस्त क्रेजइन सबके बीच आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए मिडसाइज एसयूवी की मौजूदा कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 22.99 लाख रुपये तक है। इस 5 और 7 सीटर ऑप्शन वाली एसयूवी को MX, AX (AdrenoX), AX3, AX5 और AX7 जैसे 5 ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हैरियर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, एमजी हेक्टर और जीप कंपस समेत अन्य पॉपुलर एसयूवी से है। लोगों में महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेज है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment