Saturday, November 13, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Yamaha R15 V4, जानें यामाहा ने कितनी बढ़ाई कीमतें November 13, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी () को महंगा कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स फ्लैगशिप बाइक को इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके बाद इसकी कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने इसकी कीमतों को 3000 रुपये तक महंगा कर ( ) दिया है। Yamaha R15 V4 की नई कीमतें
वैरिएंट्स पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें नई कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
Metallic Red 1,67,800 रुपये 1,70,800 रुपये 3,000 रुपये
Dark Knight 1,69,800 रुपये 1,71,800 रुपये 3,000 रुपये
Racing Blue 1,72,800 रुपये 1,75,800 रुपये 3,000 रुपये
'यामाहा आर14 वी4' में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha R15 V4 का इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टीपल डिस्क के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। भारतीय बाजार में Yamaha R15 V4 तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें मैटेलिक रेड, डार्क नाइट और रेसिंग ब्लू शामिल हैं।इसकेडायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है। में 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर दिया गया है। Yamaha R15 V4 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment