Saturday, November 13, 2021

दिखी झलक! लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki S-Cross के लुक और फीचर्स समेत फोटो देखें November 13, 2021 at 08:13PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki New SUV 2022 Suzuki S-Cross Launch Price Features: भारत में अगले साल मारुति सुजुकी की प्रीमियम मिड साइड एसयूवी (Mid Size SUV) मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) नए अवतार में सामने आ रही है। जी हां, जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस (Next Gen Maruti S-Cross) यानी 2022 Suzuki S-Cross भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दी जाएगी। आगामी 25 नवंबर को अपडेटेड एस-क्रॉस से पर्दा उठेगा। ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही मारुति सुजुकी की इस क्रॉसओवर की लीक इमेज में इसकी कई खूबियों के साथ ही डिजाइन के बारे में भी पता चल गया है। चलिए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस के अपडेटेड अवतार में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा? ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइन बेहतरNew Suzuki S-Cross के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी नई और अग्रेसिव लगती है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर से 4.5 मीटर तक की है। लीक इमेज के मुताबिक इसमें नए डिजाइन का ट्राई-बीम एलईडी हेडलैंप और रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के साथ ही ब्लैक इन्सर्ट देखने को मिलेंगे। इसके क्रोम स्ट्राइप्स ग्रिल को हेडलैंप से कनेक्ट करते हैं। सुजुकी अपनी पॉपुलर क्रॉसओवर के अपडेटेड अवतार में फ्रंट बंपर और फॉग लैंप को भी बेहतर किया गया है। इसके साथ ही ज्यादा चौड़ा फ्रंट ट्रैक, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, नई अलॉय व्हील और स्लॉपिंग रूफलाइन भी देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- खास फीचर्स और पावरफुल इंजनमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई सुजुकी एस-क्रॉस को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, स्टार्टर जेनरेटर, टॉर्क असिस्ट फंक्शन समेत कई और मैकेनिकल खूबियां देखने को मिलेंगी। वहीं इंजन और पावर की बात करें तो अपडेटेड एस-क्रॉस को मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा और यह 104bhp तक की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment