नई दिल्ली। WRV: इस फेस्टिव सीजन कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कई पॉपुलर मॉडल पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की थी और इसी कड़ी में Honda ने भी भारत में अपने कई खास कार मॉडल पर दिवाली ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसमें ग्राहक हजारों रुपये बचा सकते हैं। इस फेस्टिवल सीजन होंडा ने अपनी बेस्ट सेलिंग सिडैन Honda City और Honda Amaze के साथ ही प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz और मिड साइज एसयूवी Honda WR-V की खरीद पर 38,608 रुपये तक के फायदे देने की घोषणा की है। ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा फायदा इस धांसू सिडैन परइस दीवाली आप अगर होंडा की इन सिडैन, हैचबैक और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कारें खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में हजारों रुपये का फायदा हो जाएगा। सबसे ज्यादा फायदा 5th Geneation Honda City पर मिल रहा है। इस प्रीमियम सिडैन पर आपको कैश डिस्काउंट के रूप में 7,500 रुपये, 8108 रुपये तक का एक्सेसरी बेनिफिट्स, 7500 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 8000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट समेत कुल 38,608 रुपये का लाभ मिल जाएगा। होंडा सिटी के 5th Gen मॉडल की कीमत 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- होंडा सिटी और जैज पर बंपर डिस्काउंटहोंडा इस दिवाली 4th Generation Honda City पर 23,000 रुपये का लाभ दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 8000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है। इस सिडैन की कीमत 9.29 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है। होंडा अपनी प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz पर इस फेस्टिवल सीजन 36,147 रुपये तक का लाभ दे रही है, जिसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 12147 रुपये के एक्सेसरी बेनिफिट्स, 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस, होंडा कार के साथ 10 हजार एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में है। होंडा जैज की कीमत फिलहाल 7.65 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- होंडा अमेज और डब्ल्यूआरवी पर इतनी छूटहोंडा की किफायती सिडैन कार Honda Amaze पर इन दिनों 15,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जिसमें होंडा कार के साथ 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। होंडा अमेज की कीमत फिलहाल 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। होंडा अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी Honda WR-V पर इस फेस्टिवल सीजन 29,058 रुपये तक का लाभ दे रही है, जिसमें 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 6058 रुपये एक्सेसरी, 5000 रुपये एक्सचेंज बोनस, होंडा कार के साथ 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट्स और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment