Wednesday, November 3, 2021

इस नई SUV के लिए 4 महीने तक करना होगा इंतजार, जानें किन शहरों में कितना वेटिंग पीरियड November 02, 2021 at 10:40PM

नई दिल्ली।Latest Car Launch India Price Features Booking Delivey Waiting Period: भारत में हाल के दिनों में एक से बढ़कर कारें लॉन्च हुई हैं, जिनमें कुछ एसयूवी सेगमेंट की भी हैं। MG Motors ने बीते दिनों अपनी लेटेस्ट एसयूवी MG Astor भारत में लॉन्च की है और इस मिड साइड एसयूवी (Mid Size SUV) को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले बैच की 5000 यूनिट मिनटों में बुक हो गई थी और अब इसके लिए लोगों को अच्छा खासा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, इन सबके बीच एमजी मोटर्स ने 2 नवंबर को धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन 500 यूनिट एमजी ऐस्टर डिलिवर की। ये भी पढ़ें- आप भी अगर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर्सनल असिस्टेंस और ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स से लैस एमजी ऐस्टर खरीदना चाहते हैं तो पहले जान लें कि भारत के किन प्रमुख शहरों में इसके लिए कितना इंतजार (MG Astor Waiting Period) करना होगा और अभी बुक कराए तो आपको अगले साल कब तक यह एसयूवी मिल जाएगी। साथ ही एमजी ऐस्टर की कीमत, वेरिएंट्स और खासियत के बारे में भी जानें। ये भी पढ़ें- इन शहरों में इतनी वेटिंग पीरियडMG Astor के वेटिंग पीरियड की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि इस साल के लिए तो बुकिंग फुल है और अब आप इसे अगले साल के लिए बुक करा सकते हैं। दिल्ली में इस कार का वेटिंग पीरियड 3 महीने तक का है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में भी 3 महीने ही वेटिंग पीरियड है। वहीं, सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड हैदराबाद में हैं, जहां आपको एमजी ऐस्टर के लिए 4 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस बीच बेंगलुरु के लोग खुश होंगे, क्योंकि वहां ऐस्टर के लिए इंतजार करना नहीं पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- प्राइस और फीचर्सMG Astor की प्राइस, वेरिएंट्स और फीचर्स की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये तक है। ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy ट्रिम लेवल के साथ ही 10 से ज्यादा वेरिएंट्स में पेश किया गया है। एमजी ऐस्टर को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऐस्टर बेहतरीन लुक और काफी सारे फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment