Wednesday, November 3, 2021

दिवाली से पहले 30 दिनों के भीतर Royal Enfield ने बेच डाली 66,891 मोटरसाइकिलें November 03, 2021 at 01:50AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अक्तूबर 2021 में उसके कुल 44,133 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2020 में के 66,891 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, अक्तूबर 2021 की तुलना इस साल अक्तूबर महीने में Royal Enfield की बिक्री में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सितंबर महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि सितंबर 2021 में कंपनी के कुल 33,529 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। जुलाई से जून तक में कितनी बिक्री हुई? अगस्त 2021 में कंपनी के कुल 45,860 दोपहिया वाहन, जुलाई 2021 में 44,038 दोपहिया वाहन और जून 2021 में 43,048 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। भारत में Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,611 यूनिट्स 62,858 यूनिट्स 35 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल से अगस्त तक में कितनी बिक्री हुई
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई सितंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
40,611 यूनिट्स 27,233 यूनिट्स 39,070 यूनिट्स 39,390 यूनिट्स 35,815 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield के वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
3,522 यूनिट्स 4,033 यूनिट्स 13 फीसदी घटा निर्यात
मई से अगस्त तक में कितना निर्यात हुआ
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ सितंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अगस्त 2021 में कितना निर्यात हुआ जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2021 में कितना निर्यात हुआ
3,522 यूनिट्स 6,296 यूनिट्स 6,790 यूनिट्स 4,748 यूनिट्स 7,233 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment