Wednesday, November 3, 2021

दिवाली से पहले TVS ने भारतीय बाजार में बेच डाले 2.58 लाख दोपहिया वाहन November 03, 2021 at 02:20AM

नई दिल्ली। () ने अक्तूबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसने अक्तूबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 3,55,033 वाहनों की बिक्री की। जबकि, अक्तूबर 2020 में कंपनी ने 3,94,724 यूनिट्स की बिक्री की थी। अक्तूबर 2020 की तुलना में इस साल अक्तूबर में TVS की बिक्री में 10.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
3,41,513 यूनिट्स 382,121 यूनिट्स 10.63 फीसदी बिक्री घटी
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
2,58,777 यूनिट्स 3,01,380 यूनिट्स 14.14 फीसदी बिक्री घटी
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,72,361 यूनिट्स 1,73,263यूनिट्स 0.52 फीसदी बिक्री घटी
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,13,124 यूनिट्स 1,27,138 यूनिट्स 11.02 फीसदी बिक्री घटी
भारत से बाहर TVS के कितने वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
95,191 यूनिट्स 92,520 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ा निर्यात
भारत से बाहर TVS के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितना निर्यात हुआ अक्तूबर 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
82,736 यूनिट्स 80,741 यूनिट्स 3 फीसदी बढ़ा निर्यात
तीनपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
13,520 यूनिट्स 12,603 यूनिट्स 7 फीसदी बिक्री बढ़ी

No comments:

Post a Comment