Saturday, September 25, 2021

ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं Tata की इलेक्ट्रिक कारें, पार हुआ 10000 बिक्री का आंकड़ा September 24, 2021 at 08:06PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में काफी लोग पसंद करने लगे हैं, इसी क्रम में वाहन निर्माता कंपनी ने देशभर में ग्राहकों को 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेलिंग कर नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने कहा कि पहले 10,000 ईवी को जिस भी ग्राहक ने खरीदा है, वह इलेक्ट्रिक वाहने के समर्थन का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे हमें काफी प्रोत्साहना मिली है। इससे भविष्य ऑटोमेकर को इस तरह की और भी वाहन को पेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वाहन निर्माता वर्तमान में FY2022 में EV सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट में प्रभाव रख रहा है। कंपनी ने अकेले दम पर मार्केट में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी की है। बिक्री के आंकड़ों में हालांकि न केवल निजी खरीदार बल्कि फ्लीट ऑपरेटर भी शामिल हैं। फिलहाल टाटा निजी ग्राहकों के लिए नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री करती है, जबकि टिगोर-आधारित एक्सप्रेस-टी को फ्लीट ऑपरेटरों को बेचा जाता है। इस कामयाबी के बारे में बात करते हुए टाटा मोटर्स के पीवीबीयू के अध्यक्ष, शैलेश चंद्रा ने कहा, "सड़क पर 10,000 ईवी की उपलब्धि इस बात का एक मजबूत प्रमाण है कि कैसे हमारे इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों ने इसे अपना समर्थन दिया है, इस बात का हमें काफी गर्व भी है। शुरुआती ईवी अपनाने वालों की उम्मीदें हैं और ब्रांड में उनके निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। इन ग्राहकों ने ईवी पर भरोसा कायम करके इसके आगे विस्तार के लिए मजबूत नींव रखी है और अन्य संभावित खरीदारों को ध्यान इस ओर खींचा है।" टाटा मोटर्स ने इस साल अगस्त में एक ही महीने में ईवी के लिए 1,000 इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार किया। ऑटोमेकर ने हाल ही में नए टाटा यूनीवर्स इकोसिस्टम की भी घोषणा की, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए टाटा समूह की सहक्रियाओं को सामने लाता है इसमें एक विस्तृत ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम के माध्यम से टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा शामिल हैं। कंपनी 120 शहरों में 700 से अधिक इंस्टॉलेशन के साथ अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ा रही है। हाल ही में, टाटा पावर ने कारैंडबाइक से पुष्टि की कि वह कुछ वर्षों में 200 शहरों में अपने नेटवर्क को 10,000 चार्जिंग स्टेशनों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।

No comments:

Post a Comment